जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घसीपुरवा गाँव में बेखौफ चोरों ने बीती रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की ज्वैलरी और नगदी पार कर दी।
बताया जा रहा है कि परिवार रात को गहरी नींद में था, तभी चोरों ने मौका पाकर अलमारी का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब परिजन जागे और अलमारी खुली देखी तो उनके होश उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
पीड़ित परिवार के सदस्य अम्भुज यादव ने बताया कि चोरी में लाखों रुपये के कीमती गहने और नगदी गायब हो गए हैं। घरवालों का कहना है कि पुलिस गश्त की लापरवाही के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
फिलहाल, गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाया जाएगा और परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
👉 इस चोरी की वारदात से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय-समय पर गश्त बढ़ाए तो ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal