कन्नौज जिले से इस वक्त एक बड़ा और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां छिबरामऊ क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल आर.आर. हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान करिश्मा नामक महिला के रूप में हुई है।
ऑपरेशन के दौरान बिगड़ी हालत
जानकारी के अनुसार, करिश्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन आर.आर. हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में डॉक्टर ने ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन इसी दौरान महिला की हालत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही करिश्मा ने दम तोड़ दिया।
डॉक्टर पर गंभीर आरोप
महिला की मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर नशे में धुत थे और शराब के नशे में ही ऑपरेशन कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही और नशे की हालत में की गई सर्जरी के चलते करिश्मा की जान चली गई।
अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर-स्टाफ फरार
करिश्मा की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, वे गुस्से से आग बबूला हो गए। परिजनों ने मृतका का शव अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते ही अस्पताल का डॉक्टर और पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया।
पुलिस की मौजूदगी, पोस्टमार्टम के आदेश
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सीओ छिबरामऊ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही लगातार सामने आ रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं करते।
यह पूरा मामला छिबरामऊ स्थित आर.आर. हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है, जो अब सवालों के घेरे में आ गया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal