Friday , December 5 2025

कन्नौज: चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, नगदी और कागजात के साथ CCTV का DVR भी ले गए

कन्नौज। जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी में चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, बीती रात अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां से नगदी समेत जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं, चोरी की घटना को छुपाने के मकसद से चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास के इलाकों और दुकानों की छानबीन कर रही है, साथ ही अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगालने की भी कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने इस चोरी की वारदात पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि बाजार क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …