औरैया। जिले में छात्र राजनीति से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने रामस्वरूप विश्वविद्यालय में चल रहे आंदोलन के दौरान बाहरी गुंडों द्वारा किए गए हमले और पुलिस की लाठीचार्ज कार्रवाई के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसको लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
आंदोलन के दौरान हमला और लाठीचार्ज
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय में मानक विहीन तरीके से नवीनीकरण किए जा रहे पाठ्यक्रमों के खिलाफ छात्र शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि वे केवल विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे। लेकिन अचानक कुछ बाहरी गुंडों द्वारा उन पर हमला किया गया। इतना ही नहीं, इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस ने भी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई छात्र घायल हो गए।
एबीवीपी नेताओं का आरोप
ज्ञापन देते समय एबीवीपी के जिला नेताओं सूर्य प्रताप सिंह और आयुष शुक्ला ने कहा कि, “यह हमला छात्रों की आवाज़ दबाने की साज़िश है। हम विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता न्याय और छात्रहितों की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।”
मांगें और ज्ञापन
छात्रों ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में यह मांग रखी कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षा का माहौल भयमुक्त होना चाहिए ताकि विद्यार्थी निडर होकर अपनी पढ़ाई कर सकें।
कई छात्र कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। ज्ञापन सौंपते समय अर्पित कुणाल वर्मा, रवि, लक्ष्मी जी, संध्या, वेदिका, नेहा सागर, अभिषेक कुशवाहा समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और सबने एक स्वर में न्याय की मांग उठाई।
प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा और पुलिस कार्रवाई का मुद्दा अब छात्र राजनीति में बड़ा रंग पकड़ रहा है। यदि जल्द ही इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि वे उग्र आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal