Saturday , December 6 2025

‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ प्री रिलीज इवेंट में पहुंचे चिरंजीवी

निर्माताओं ने ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ फिल्म का प्री रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में चिरंजीवी ने अपने भतीजे और अभिनेता वरुण तेज की प्रशंसा की।

साउथ अभिनेता वरुण तेज इन दिनों अपनी एरियल-एक्शन फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। बीते दिन निर्माताओं ने इस फिल्म का प्री रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में चिरंजीवी ने अपने भतीजे और अभिनेता वरुण तेज की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने पहली एरियल एक्शन तेलुगु फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ को युवाओं से देखने की अपील की।

यह फिल्म बहादुर नायकों को है श्रद्धांजलि
मेगास्टार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘वरुण ने मुझसे देशभक्ति की भावना से भरपूर फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के प्री रिलीज कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया था। मैंने यहां आने के लिए एक सेकंड भी नहीं सोचा और हां कह दिया।’ उन्हें बताया कि वरुण की यह फिल्म वर्ष 2019 के पुलवामा हमले पर आधारित है। ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ उन बहादुर नायकों को सम्मानजनक श्रद्धांजलि है।

Check Also

ट्विंकल खन्ना का बेबाक अंदाज़: मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा के शो में कहा- “बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं, सलमान और मनीष!” (शॉर्ट और कैची)

To Much With Sonakshi Sinha-Manish Malhotra: ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी …