रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय उमर गांव के रहने वाले राजकुमार की मौत ने पूरे इलाके में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि राजकुमार का हादसा कानपुर के बिल्होर थाना क्षेत्र के हाइवे पर हुआ।
परिजनों का आरोप है कि राजकुमार को उसके साथी अमरपाल, जो कि नटोली थाना निगोहा का निवासी है, बिना किसी सूचना के घर से लेकर चले गए थे। परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद अमरपाल ने उन्हें हादसे की कोई सूचना नहीं दी, जिससे उनका बेटा समय पर मदद नहीं पा सका। परिवार ने इसे जानबूझकर हत्या कराए जाने की कोशिश बताया है।
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना मिली और राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और अंततः मृतक के परिजनों को डे़ड बॉडी सौंप दी।
पुलिस ने मामले में ट्रक को जब्त कर लिया है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि, परिजनों ने अभी तक संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। उनका कहना है कि वे अंतिम संस्कार के बाद ही ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
परिजन इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यह हादसा साधारण नहीं है और उनके बेटे की मौत में किसी की भूमिका हो सकती है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैली है और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय पुलिस ने कहा कि वह परिजनों की शिकायत के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी और आरोपी की पहचान कर जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal