Friday , December 5 2025

उन्नाव में भू-माफिया का आतंक: धूर खेड़ा में किसानों की जमीन पर कब्जे की कोशिश, हथियारों से दी जा रही धमकी

उन्नाव। जिले के धूर खेड़ा गांव में भू-माफियाओं के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैं। किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि भू-माफिया इसरार अंसारी और उसके साथी उनकी पुश्तैनी जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे पीढ़ियों से इन खेतों पर खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, लेकिन अब भू-माफिया की नजर उनकी मेहनत की जमीन पर है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसरार अंसारी अपने साथियों के साथ खेतों में घुसकर न केवल फसल काटने की धमकी देता है, बल्कि उसके गुर्गे खुलेआम हथियार लेकर घूमते हैं। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है। आरोप है कि भू-माफिया का गिरोह अक्सर खेतों में गाली-गलौज करता है और महिलाओं व बुजुर्गों तक को नहीं बख्शता।

पीड़ित किसानों का कहना है कि उन्होंने थाना स्तर से लेकर राजस्व अधिकारियों तक कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की चुप्पी से भू-माफिया के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं।

मनीष गौतम, अमित और रामानुज सहित कई किसानों ने कहा कि इन खेतों पर ही उनके परिवार की रोजी-रोटी निर्भर है। अगर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया तो उनका जीवन-यापन असंभव हो जाएगा। किसानों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि तुरंत प्रभाव से उनकी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि भू-माफिया के खिलाफ तुरंत और सख्त कदम नहीं उठाए गए तो वे सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीण नीरज गौतम का बयान

ग्रामीण नीरज गौतम ने कहा कि “हमारे खेतों पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। भू-माफिया के लोग हथियार लेकर आते हैं और हमें व हमारे परिवार को डराते-धमकाते हैं। प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, वरना हम सब आंदोलन करेंगे।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …