उन्नाव जनपद के दही थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसुनपुर गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ घर के बाहर रोड पर पानी भरे रहने की समस्या को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला जानलेवा हमले तक पहुँच गया।
बताया जा रहा है कि पानी भराव को लेकर हुए विवाद में पड़ोस के ही युवक राहुल ने अचानक गुस्से में आकर दो युवतियों पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में दोनों युवतियाँ गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवतियों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित युवतियों के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी राहुल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि आरोपी आए दिन विवाद करता था और कई बार मारपीट की धमकी भी दे चुका था, लेकिन इस बार मामला खतरनाक रूप ले लिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क पर जलभराव की समस्या बनी हुई थी, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति खड़ी होती रहती थी।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना जहाँ एक ओर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े करती है, वहीं यह भी दर्शाती है कि छोटी-सी समस्या किस तरह बड़ी वारदात में बदल सकती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal