Friday , December 5 2025

‘आखिरी बार रूबी का चेहरा भी नहीं देख पाए…’, ससुरालियों ने इसलिए की महिला की हत्या; ये घिनौना काम भी किया

यूपी के बिजनौर में बेटी के जन्म से नाखुश ससुरालियों ने महिला को मार डाला। महिला की मां ने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतका के पति और सास को गिरफ्तार किया है।बिजनौर के धामपुर के गजरौला गांव में ससुरालियों ने रूबी चौहान (25) की गला दबाकर हत्या कर दी। रुबी ने पंद्रह दिन पहले बेटी को जन्म दिया था। आरोप है कि बेटे की चाह रख रहे ससुरालियों को बेटी का पैदा होना अखर रहा था, इसलिए हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है।नजीबाबाद निवासी सुमित्रा देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके मुताबिक उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले बेटी रूबी की शादी गजरौला निवासी मुकुल चौहान से की थी। आरोप है कि मुकुल शराब पीने का आदी है और आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। लगभग दो सप्ताह पहले रूबी ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटे की चाहत रखने वाला ससुराल पक्ष के लोग बेटी पैदा होने के बाद रूबी से घृणा करने लगे। आरोप है कि शनिवार की रात मुकुल ने रूबी की गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद चुपके से कर दिया अंतिम संस्कार
महिला के मायके वालों का आरोप है कि रूबी की हत्या के बाद शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पड़ोस के लोगों से जानकारी मिली तो परिजन पुलिस के साथ श्मशान घाट पहुंचे लेकिन तब तक शव में केवल अस्थियां ही बची थीं।

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने अस्थियों को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए। उधर पुलिस ने हत्यारोपी पति मुकुल व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

नवजात से सिर से उठ गया ममता का साया

दो सप्ताह पहले जिस कन्या ने जन्म लिया। अभी उसने सही तरह से आंखें तक नहीं खोली। अब उसके सिर से मां का साया तो उठ ही चुका है।

चेहरा भी नहीं देख पाए रूबी का

रूबी ने 15 दिन पहले ही ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया था। ऑपरेशन के जख्म अभी भरे भी नहीं कि बेरहम ससुराल वालों ने उसको दुनिया से ही रुखसत कर दिया। रूबी दुनिया से जा रही थी मगर उसके माता-पिता भी अंतिम यात्रा से पहले उसका चेहरा भी नहीं देख पाए।
हत्यारोपी पति मुकुल ने पुलिस को सफाई दी कि उसके ससुराल वालों ने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा था। रूबी चौहान के शरीर को सोमवार की सुबह 9:00 बजे राम गंगा के घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस अंतिम संस्कार में कुछ ही लोग शामिल हुए थे। जिस तरह से अंतिम यात्रा निकालने चाहिए थी ऐसा कुछ हुआ नहीं। इतना ही नहीं मोहल्ले वासी भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। चुनिंदा लोगों के साथ ही आरोपी पति शव को नदी के घाट पर ले गया।
मृतका के मायके वालों को दोपहर करीब 12:00 मौत की जानकारी गांव के ही कुछ लोगों ने दी। पहले वे गांव में पहुंचे इसके बाद वह श्मशान तक दौड़े तो वहां रूबी चौहान का शव पूरी तरह जल चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस को भी कुछ हड्डी ही जांच के लिए मिल सकी है।
‘उसका फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है’
पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने के बाद पति मुकुल ने पुलिस को बताया कि बेटी के जन्म के बाद ऑपरेशन के टांके ठीक नहीं हो पाए थे। जिसकी वजह से रात में 3:00 बजे महिला की मौत हो गई। जब पुलिस ने सवाल किया कि मृतक के मायके वालों को क्यों नहीं बताया तो आरोपी का कहना था कि उन्होंने उसका फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है।
पुलिस के अनुसार, दामाद का नंबर ब्लैक लिस्ट होने का मतलब साफ है कि दोनों ही परिवारों में दूरियां बढ़ चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बेटी होने से रूबी चौहान के ससुराल में कोई खुशी नहीं थी।
अभी ऑपरेशन के जख्म भी नहीं भरे थे
हरियाली तीज पर भी वह अपनी ससुराल में ही थी। अभी ऑपरेशन के जख्म भी नहीं भरे थे, कि आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। बड़ी बात यह है कि हत्या कर देने के बाद आरोपियों ने मृतका के परिजनों को भी कोई सूचना नहीं दी। बल्कि गांव के लोगों ने घटना के बारे में उन्हें अवगत कराया। मृतका के परिजन सोमवार को थाने पहुंचे और घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या आरोपी मुकुल और सास सुशीला को गिरफ्तार कर चालान किया है।
शादी के बाद से ही परेशान कर रहे थे ससुराल वाले
मृतका के पिता ने बताया कि रूबी की जब से शादी हुई थी। तब से उसे उसके ससुराल वालों ने परेशान कर रखा था। कई बार हस्तक्षेप कर परिवार के लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन उनकी समझ में नहीं आया। रूबी चौहान के साथ आए दिन मारपीट होती थी।

एक व्यक्ति की कार को ले जाने का कर रहा था प्रयास

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद बताया कि आरोपी मुकुल अपनी 15 दिन की बेटी के बीमार होने का हवाला देते हुए गांव के एक व्यक्ति की कार को मांग कर ले जाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन जैसे ही उसे पता लगा कि मुकुल नशे की हालत में कुछ कर सकता है। तो उन्होंने अपनी कर वापस मंगा ली। जिससे वह नाराज हो गया और फिर बाद में किसी अन्य वाहन से बच्ची को घर पर छोड़ रूबी चौहान को अपने साथ ले गया और घटना को अंजाम दे डाला।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …