UP News: यूपी के अमेठी जिले में देर रात घर के बाहर सो रहे 20 वर्षीय युवक पर हमलावरों ने हथोड़े से वार कर उसे मार डाला. मां की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
Amethi Murder News: अमेठी में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां देर रात घर के बाहर सो रहे युवक पर हमलावरों ने हथौड़े से हमला कर दिया. पति के चीखने की आवाज सुनकर पास में ही लेटी पत्नी ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे बंधक बनाकर उसके पति पर हथौड़े हमला कर मौत की नींद सुला दिया.
घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. मां की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ की हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
हमलावरों ने 28 वर्षीय युवक पर किया हथोड़े से वार
दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे राजा भदसाना गांव का है. जहां गांव का रहने वाला वाला 28 वर्षीय युवक बच्चन उर्फ इंतजार पुत्र आस मोहम्मद देर रात अपने घर के बाहर खटिया पर सो रहा था. पास में ही उसकी पत्नी भी सो रही थी. रात करीब 2 बजे हमलावर मौके पर पहुंचे और बच्चन पर हथौड़े से हमला कर दिया. बच्चन की चिल्लाने की आवाज सुन पत्नी जाग गई और विरोध करने लगी तो हमलावरों ने उसे बंधक बना लिया और उसके सामने ही पति पर हथौड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. पत्नी के मुताबिक देर रात सब लोग आसपास ही खटिया पर सोए हुए थे. रात में हत्यारे आए और उसके पति पर हथौड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की मां सैदून की तहरीर पर पुलिस ने अल्ताफ इस्लाम, सलमान, सुलेमान समेत 6 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. हत्यारों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है.
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
पूरे मामले पर मोहनगंज इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने कहा कि, मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मृतक की बहन की शादी इस्लाम पुत्र वकील निवासी कपूरीपुर से हुई थी. लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण उसकी बहन बीते कई सालों से शाहरुख नाम के एक युवक के साथ रह रही है . इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव बना रहा और इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal