अमरोहा जिले अलग-अगल सड़क हादसों में 15 लोग जख्मी हो गए। इसमें दस कांवड़िये हैं। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा। कांवड़ियों को हादसे के बचाने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं।

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार की रात फॉर्च्यूनर और अर्टिगा कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा वाहनों के लिए आरक्षित लेन पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों कारों में सवार पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के बाद मुरादाबाद दिल्ली लेन पर जाम लग गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों वाहनों को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया। इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद फॉर्च्यूनर मलिक को परिजन बेहतर उपचार के लिए दिल्ली ले गए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal