इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। देश में इन झटकों से कम से कम चार हजार लोगों की मौत होने की खबर है।
अफगानिस्तान में बुधवार सुबह भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिम अफगानिस्तान की तरफ जमीन से 10 किमी नीचे रहा। इन्हें सुबह 6.11 बजे महसूस किया गया
इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। देश में इन झटकों से कम से कम चार हजार लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं दो हजार से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह भी हो चुके हैं। ऐसे में चार दिन में ही दो बड़े झटकों से अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal