प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूपी दौरे से पहले सीएम योगी ने आज तैयारियों का जायजा लिया। 16 नवंबर को पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन करने सुल्तानपुर आ रहे हैं। इसके चलते सीएम योगी ने आज पहुंचकर मुआयना किया। मुख्यमंत्री के सामने कई युद्धक विमानों ने एयर स्ट्रिप पर टेकऑफ किया। विमानों में राफेल, मिग, सुखोई और जगुआर शामिल रहे। इस बीच अरवल कीरी करवत का नजारा युद्ध सरीखा रहा। युद्धक विमानों के करतब देखने के आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तरप्रदेश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनेगा। इसपर आठ स्थानों पर औद्योगिक गलियारा विकसित करने का काम शुरू कर दिया गया है। 16 नवंबर को पूरी भव्यता के साथ प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। इसपर बने साढ़े तीन किमी के एयर स्ट्रिप पर विषम परिस्थितियों में एयरफोर्स सहित अन्य विमान को उतारा जा सकेगा। लोकार्पण के दिन 16 नवंबर को ट्रायल एयर शो भी आयोजित होगा, जिसे जनता देख सकेगी। सीएम योगी ने कहा कि जुलाई 2018 में इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों हुआ था। 19 महीने कोरोना महामारी के बाद भी इसका निर्माण समय से पूरा कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर एक्सप्रेसवे का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तरप्रदेश आजादी के बाद से ही विकास में उपेक्षित था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में अब इसका विकास हो रहा है।
इसके पहले सीएम ने यूपीडा के कैंप कार्यालय में एयरफोर्स, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। सीएम ने 16 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर पूरा जायजा भी लिया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने के लिए अरवलकीरी करवत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन होगा । प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 16 नवंबर को राफेल, जगुआर सहित कई लड़ाकू विमान करीब 30 मिनट तक करतब दिखाएंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal