जालौन, 24 अक्टूबर 2025:
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज कराने पहुंची एक महिला ने अस्पताल कर्मचारियों के इनकार के बाद खुद ही अपने हाथ का प्लास्टर काट लिया। हैरानी की बात ये है कि महिला ने यह सब अस्पताल परिसर में अपनी स्कूटी पर बैठकर किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला का नाम शिखा सोनी है, जो अपने हाथ का प्लास्टर हटवाने के लिए सीएचसी जालौन पहुंची थीं। लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने किसी न किसी बहाने से प्लास्टर काटने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला कई बार अनुरोध करती रही, मगर स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया।
अंततः परेशान होकर शिखा ने खुद ही स्कूटी पर बैठकर ब्लेड से अपने हाथ का प्लास्टर काटना शुरू कर दिया। यह नजारा देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। किसी ने यह पूरा वाकया अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने हाथ से प्लास्टर उतारने की कोशिश कर रही है, जबकि आसपास मौजूद लोग इस दृश्य को देख हैरान हैं। किसी भी स्वास्थ्यकर्मी ने न तो रोकने की कोशिश की और न ही मदद के लिए आगे आया।
मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। जालौन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता शिखा सोनी का कहना है —
“मैं सिर्फ प्लास्टर कटवाने गई थी, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। मजबूर होकर मुझे खुद ही काटना पड़ा। अगर सही समय पर सहायता मिल जाती तो मुझे यह कदम नहीं उठाना पड़ता।”
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के दावे कर रही है, वहीं जालौन की यह घटना सिस्टम की सच्चाई बयां कर रही है।
अब देखना होगा कि जांच के बाद जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है — क्योंकि इस वीडियो ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal