जालौन।
नगर उरई में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त की। अधिकारियों ने मुख्य बाजार, सर्राफा क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गश्त के दौरान एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि त्योहारों और आयोजनों के मद्देनजर पुलिस को हर समय सतर्क रहना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जवानों को लोगों के साथ सौम्य व्यवहार रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने और प्रभावी पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने भी शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस बल को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है ताकि नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की और कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर पूरी तत्परता से काम किया जा रहा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal