Friday , December 5 2025

UP: ‘रुपये की डिमांड और बेइज्जती…’ पुलिस की प्रताड़ना से टूट गया था आकाश; चाची का चौंकाने वाला खुलासा

गोरखपुर में पुलिस से प्रताड़ित युवक ने जान दे दी। दरोगा पर आए दिन दहेज उत्पीड़न के केस में चौकी पर बुलाकर अभद्रता और रुपये मांगने का आरोप लगा है। दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र के डीहघाट निवासी मजदूर आकाश (22) ने फंदा लगाकर जान दे दी। बुधवार सुबह उसका शव पंखे की कुंडी में रस्सी के सहारे लटका मिला। उसके विरुद्ध पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। आकाश के परिजनों ने पूछताछ के बहाने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

उधर, देर शाम पुलिस की मौजूदगी में दाह संस्कार के दौरान नाराज ग्रामीणों ने शव को चिता से उठा लिया और बरही चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। गांव से ट्राली से आए कुछ लोगों ने जूते-चप्पल भी चलाए। देर रात तक मान-मनौव्वल चलता रहा। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने बरही चौकी प्रभारी दीपक गुप्ता को निलंबित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को दाह संस्कार का निर्णय लिया।आकाश की शादी नौ अप्रैल 2024 को बड़हलगंज थाना के खजुरी पांडेय गांव निवासी मोतीलाल की बेटी कविता से हुई थी। 11 जुलाई को कविता ने ससुरालियों पर दहेज में एक लाख रुपये व बुलेट मांगने का आरोप लगाते हुए झंगहा थाने में केस दर्ज कराया था।

मंगलवार को आकाश की चाची ने आईजीआरएस पोर्टल पर बरही पुलिस चौकी के खिलाफ शिकायत भी की थी। वहीं, बुधवार को आकाश के फंदे से झूलने की सूचना मिलने पर पीआरवी के साथ झंगहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फाॅरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल की जांच की।

चाची ने न्याय की लगाई थी गुहार..बोलीं- रुपये की डिमांड और बेइज्जती से टूट गया आकाश
आकाश की चाची रीता देवी ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके साथ ही एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि मंगलवार शाम को भी आकाश को चौकी प्रभारी दीपक गुप्ता ने बुला कर प्रताड़ित किया गया था। 25 हजार रुपये के हिसाब से दो लाख रुपये की मांग की थी। गरीबी का हवाला देते हुए रुपये का इंतजाम न हो पाने आकाश और उसके पिता ने कही। चाची का कहना है कि अगर अधिकारियों ने अगर उनकी शिकायत पर सुनवाई कर ली होती तो आज आकाश की जान बच जाती। परिजनों का आरोप था कि आकाश पुलिस की प्रताड़ना से परेशान था। मंगलवार की शाम पुलिस चौकी से आया था और फिर कमरे में चला गया। जबकि, इसके पूर्व मंगलवार की सुबह आकाश की चाची रीता देवी ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा था कि बरही चौकी पुलिस पूरे परिवार को परेशान कर रही है।

दिन के समय चौकी पर पूरे परिवार को बुलाती है, जेल भेजने की धमकी देती और प्रताड़ित करते हुए रुपये की मांग करती है। रुपये की व्यवस्था नहीं होने पर शाम को घर भेजकर दूसरे दिन रुपये के साथ आने को कहती है। मंगलवार को भी आकाश और उसके पिता ओमप्रकाश को चौकी पर बुलाकर बैठाया गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …