भतीजे के प्यार में अंधी चाची दो बच्चों तक को भूल गई। वो भतीजे के साथ हरिद्वार जा पहुंची। पति तलाशते हुए हरिद्वार जा पहुंचा। पत्नी को वापस ला रहा था। रास्ते में उसके सीने में दर्द उठा और उसकी मौत हो गई।

रिश्ते के भतीजे के साथ गई पत्नी को पुलिस के साथ वापस ला रहे पति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पति को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बची। पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले ग्रामीण की 38 वर्षीय पत्नी अपने ही 24 वर्षीय भतीजे के साथ 8 जून को चली गई थी। परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पति ने बरहन थाने में 12 जून को केस दर्ज कराया। उनकी लोकेशन हरिद्वार की आई। इसकी जानकारी पर पुलिस के साथ पति और उनका बुआ का बेटा वहां पहुंचे।
पुलिस के दबिश देने से पहले आरोपी भतीजा भाग गया। पत्नी मिल गई। पुलिस निजी वाहन से उसे लेकर थाना बरहन लौट रही थी। मुजफ्फरनगर के पास पति के सीने में दर्द होने लगा। पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आगरा आकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal