Friday , December 5 2025

UP: दो डांसर और ममेरी बहन से शादी… अय्याशी का था शौकीन; चोरी की गाड़ियों से घूमता अपहरण करने वाला कमालुद्दीन

गोरखपुर में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के अपहरण का मास्टरमाइंड कमालुद्दीन चोरी की गाड़ियों से घूमता था। मंगलवार को उसने रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी वाहन चोर गिरोह का सरगना है।गोरखपुर में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के अपहरण का मास्टरमाइंड कमालुद्दीन उर्फ कमालू महंगी गाड़ियों का शौकीन है। अपना शौक पूरा करने के लिए वह चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल करता था। वह वाहन चोर गिरोह का भी सरगना है। कमालुद्दीन ने ममेरी बहन सहित तीन लड़कियों से शादी की है।

सिकरीगंज क्षेत्र के जद्दूपट्टी निवासी कमालुद्दीन और करुणेश दुबे ने मिलकर अशोक जायसवाल के अपहरण की साजिश रची थी। कमालुद्दीन ने मंगलवार को रायबरेली कोर्ट में वाहन चोरी के केस में सरेंडर कर दिया।

अपहरण मामले में गोरखपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन उसने पुलिस को चकमा देकर रायबरेली में सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि कमालुद्दीन के घर की हालत पहले बहुत खराब थी। भाइयों के साथ उसने पहले डीजे का काम शुरू किया था।

इसके बाद वाहनों की खरीद-फरोख्त का काम शुरू कर दिया। इसमें वह चमक गया। चोरी के वाहनों को वह अलग-अलग जिलों में बेचने लगा। मात्र चार से पांच वर्षों में उसकी स्थिति सुधर गई और खपरैल का घर पक्के मकान में तब्दील हो गया। इसे देखकर गांव के लोग भी हैरान हैं।

चोरी की गाड़ियों को गांव में लाकर बनाता था भौकाल
गांव के लोगों ने बताया कि कमालुद्दीन अक्सर नोएडा, हरियाणा, दिल्ली के नंबर की महंगी गाड़ियों को गांव में लेकर आता था। इसे वह अपनी बताता था लेकिन वह चोरी की रहती थीं। गांव और क्षेत्र में इन गाड़ियों को घुमाकर वह भौकाल बनाता। लोग भी इसकी हरकतों से परेशान हो गए थे।

अमीर बनने की चाहत में अपराध की दुनिया में रखा कदम
ग्रामीणों का कहना है कि कमालुद्दीन पहले पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता था, लेकिन उसके अंदर जल्द अमीर बनने की चाहत थी। इसके लिए उसने अपराध की दुनिया को चुना। वह चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त में जुट गया। अलग-अलग जिलों से वाहन चुराकर वह सस्ते दाम में बेचता था। सूत्रों ने बताया कि उसने कई बड़े लोगों को भी सस्ते में गाड़ी बेची थी। इसके लिए एक पूरा गिरोह काम करता था। कहां से गाड़ी उठानी है और उसे कहां ले जाकर बेचनी है। यह सब कमालुद्दीन ही तय करता था।

दो डांसरों से की है शादी
कमालुद्दीन ने पहली शादी ममेरी बहन से की थी। इससे दो बच्चे भी है। गांव के लोगों का कहना है कि उसने दो और लड़कियों से शादी की है। वह डांसर हैं और उन्हें अलग-अलग जगहों पर रखा है।

करता रहता था अय्याशी
गांव के लोगों का कहना था कि कमालुद्दीन अय्याशी का शौकीन था। अक्सर युवाओं को लेकर वह पार्टी करता रहता था। कार में वह उनको लेकर घुमाता था। इससे प्रभावित होकर कई युवा इससे जुड़ गए थे। सूत्रों ने बताया कि कमालुद्दीन अपहरण के दो दिन पहले भी कुछ साथियों के साथ क्षेत्र में महंगी गाड़ी से घूम रहा था।

हिंदू लड़कियों को करता था टारगेट
सूत्रों ने बताया कि कमालुद्दीन हर जगह अपना असली नाम नहीं बताता था। मिलने पर वह कमालु बाबू बताता था। सोशल मीडिया पर भी उसने अपना यही नाम लिखा था। महंगी कार और फोन आदि से वह लड़कियों को प्रभावित करने की कोशिश करता था। उसका निशाना हिंदू लड़कियां होती थीं। सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय था। महंगी कार के साथ उसने बहुत सारी रील और फोटो पोस्ट की हैं। बताया जा रहा है कि उसने किसी हिंदू लड़की से भी शादी की है।

ऊपर है कुछ सफेदपोशों का हाथ
कमालुद्दीन वाहन चोरी का काम पिछले कुछ वर्षों से कर रहा था। उसने कुछ बड़े लोगों को भी सस्ते में गाड़ी बेची थी। सूत्रों ने बताया कि उसके ऊपर कुछ सफेदपोशों का भी हाथ है। इसी वजह से पकड़े जाने पर वह बच जाता था। अपहरण कांड के बाद भी इसी वजह से वह भागने में सफल हो गया।

मोटी रकम से लिए रची अपहरण की साजिश
पादरी बाजार निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी अशोक जायसवाल का 25 जुलाई को सुबह 5:30 बजे के करीब कौवाबाग अंडरपास के पास से अपहरण हुआ था। बदमाशों ने पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल को कॉल कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। अपहरण के मास्टरमाइंड बेलघाट के करुणेश दुबे और सिकरीगंज के कमालुद्दीन थे। करुणेश को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। उन्हें लगा कि हॉस्पिटल संचालक का अपहरण कर मोटी रकम मिल जाएगी। इसके बाद यहां से भाग निकलते।

तीन आरोपियों की है तलाश
पुलिस की टीमें अभी तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। श्याम सुंदर उर्फ गुड्डू यादव निवासी ढेबरा बुजुर्ग थाना सिकरीगंज, जनार्दन गौड़ निवासी बलुआ उर्फ बकुसड़ थाना सिकरीगंज और करुणेश कुमार दुबे निवासी चौतरा पट्टी पोस्ट शंकरपुर बेलघाट को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कमालुद्दीन उर्फ कमालू निवासी जद्दू पट्टी थाना सिकरीगंज ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। वहीं, प्रीतम कुमार निवासी ढेबरा थाना सिकरीगंज, शेरू सिंह निवासी कोलिया दक्षिण नौसड़ थाना गीडा और अंश की तलाश जारी है।

कमालुद्दीन को रिमांड पर गोरखपुर लाकर पूछताछ की जाएगी। मामले में तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।
– अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …