Saturday , December 6 2025

UP: तनावग्रस्त इलाकों में घूम रही एसटीएफ, पल-पल की रिपोर्ट शासन के पास; ये जमीन हो सकती है विवाद का कारण

फतेहपुर के तनावग्रस्त इलाकों में एसटीएफ घूम रही है। आम व्यक्ति बनकर लोगों से बातचीत कर रही है। सोशल मीडिया पर नजर भी रखी जा रही है। फतेहपुर में पहली बार जिले में किसी सांप्रदायिक मामले को लेकर एसटीएफ की लखनऊ इकाई के सदस्यों ने डेरा डाला है। खबर है कि बड़ी गोपनीय सूचना पर टीम को भेजा गया है। टीम पूरे मामले के साथ दोनों समुदायों की गतिविधियों की जानकारी भी जुटा रही है। वहीं एसटीएफ तनावग्रस्त इलाकों में सादी वर्दी में घूम रही है। वह लोगों से बात कर पल-पल के माहौल की जानकारी ले रही है।

एसटीएफ लखनऊ इकाई के सीओ बख्तरबंद वाहन के साथ पहुंचे हैं। इसमें मौजूद टीम के कमांडो हर तरह के हालात से निपटने को तैयार दिखे। सूत्रों से खबर है कि इंटेलीजेंस ब्यूरो की गोपनीय सूचना पर एसटीएफ को भेजा गया है। एसटीएफ के कई कर्मी आम व्यक्ति बनकर तनावग्रस्त इलाकों में घूम रहे हैं। समाज के बीच गलत संदेश पहुंचाकर जहर घोलने का प्रयास करने वालों पर एसटीएफ की पैनी नजर है। एसटीएफ के कर्मी सोशल मीडिया जैसे एक्स, फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम पर नजर बनाए रखें हैं। पूरी तरह हालात सामान्य होने तक एसटीएफ जिले में डेरा डाले रहेगी। सारे इनपुट एसटीएफ सीओ सीधे एडीजी कानून व्यवस्था को दे रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …