लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लडेंगे. उनके पास दो तीन सीटों का विकल्प है लेकिन अभी उन्होंने सीट तय नहीं की है.
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने थामा ‘कमल’, सपा पर बोला हमला
इस जिले से चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं लोग
अखिलेश ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. आज़मगढ़, मैनपुरी और इटावा समेत कई ज़िलों से समाजवादी पार्टी के लोग उनसे चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं.
पहली बार राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश
अखिलेश यादव पहली बार राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इससे पहले कहा था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और राज्य में हर सीट पर अपना ध्यान फोकस करेंगे.
मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए इन पार्टियों ने बसपा को दिया अपना समर्थन
बीजेपी ने सीएम योगी को विधानसभा चुनाव में उतारा
इधर, बीजेपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधानसभा चुनाव में उतारा है. उन्हें पूर्वी यूपी को गोरखपुर सदर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. ऐसे में सपा अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर विधानसभा का चुनाव लड़ने का दबाव हो सकता है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal