Friday , December 5 2025

UP: जिस्मफरोशी रैकेट चलाने वाले की बहनों काे उठाया, धमकाने वाला कांस्टेबल तलब, किशोरी बोली- नहीं हुआ दुष्कर्म

Kanpur Crime News: नौबस्ता थाने में केशव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले व्यक्ति की बेटी ने बुधवार को दर्ज बयान में कहा कि  केशव ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। वह उससे अक्सर वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने को कहता था। उसी का वीडियो बना लिया।

कानपुर में जिस्मफरोशी रैकेट चलाने वाले फतेहपुर के जहानाबाद निवासी केशव उत्तम की दोनों बहनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा लिया है। वहीं, पीड़ित परिवार को धमकी देने वाले फतेहपुर के कांस्टेबल को भी पुलिस ने तलब कर लिया है। दोनों बहनें बर्रा और गोपालनगर निवासी है। साथ ही, उसके एक करीबी दोस्त और एक महिला से भी नौबस्ता पुलिस पूछताछ कर रही है।

उसके मोबाइल नंबर की सीडीआर में दोस्त और उसके परिवार वालों से बात होने पर पुलिस उन तक पहुंच सकी है। वहीं, पुलिस उसके गोपालनगर निवासी बहनोई की भी तलाश कर रही है। वह बिजली विभाग का ठेकेदार है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार को धमकी देने वाले फतेहपुर अमौली निवासी पुलिस कर्मी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

कांस्टेबल को पूछताछ के लिए बुलाया
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें बनाई गईं हैं। टीमों ने कई संभावित स्थानों पर दबिश दी है। हालांकि अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है। धमकाने वाले कांस्टेबल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी होने से जिस्मफरोशी रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

मजिस्ट्रेटी बयान में किशोरी बोली- नहीं हुआ दुष्कर्म
दुष्कर्म कर उनके अश्लील ऑडियो और वीडियो बना ब्लैकमेल करने के आरोपी केशव उत्तम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले व्यक्ति की बेटी ने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात से इन्कार कर दिया है। हालांकि उसने अपने बयान में केशव पर उसके अश्लील फोटो खींचने और वीडियो बनाने के आरोप लगाए हैं।

एक रिश्तेदार से केशव की दोस्ती थी
इससे पहले किशोरी ने मेडिकल कराने से भी इन्कार कर दिया था। नौबस्ता थाने में केशव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले व्यक्ति की बेटी ने बुधवार को दर्ज बयान में कहा कि उसके एक रिश्तेदार से केशव की दोस्ती थी। उसी के माध्यम से केशव से जान पहचान हुई। कुछ दिनों बाद केशव ने रिश्तेदार के मोबाइल से उसका नंबर निकाल कर मैसेज किया था।

पिता ने पकड़कर पीटा और मोबाइल छीन लिया
इसके बाद से उन दोनों बातचीत शुरू हो गई थी। केशव ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। वह उससे अक्सर वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने को कहता था। उसी का वीडियो बना लिया। इसके बाद इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मिलने दबाव बना रहा था। पिता ने उसे पकड़कर पीटा और मोबाइल छीन लिया, तो वह उसका रिश्तेदार धमका रहा है।

वीडियो वायरल करने की देता है धमकी
डीसीपी साउथ ने बताया कि आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई हैं। हंसपुरम इलाके में ही किराये पर रहने वाली किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी निजी अस्पताल में कैंटीन चलाने के बहाने जिस्मफरोशी रैकेट चला रहा है। वह किशोरियाें और युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बना लेता है। इसके बाद उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करता है। बात न मानने पर उनके वीडियो वायरल करने की धमकी देता है।

पांच लड़कियों के अश्लील वीडियो थे
उनकी बेटी को भी प्रेमजाल में फंसाने के बाद मनमानी कराना चाहता था। इन्कार करने पर उसे धमकाया तो बेटी ने आपबीती बता दी। उन्होंने केशव को समझाया लेकिन वह नहीं माना। एक सितंबर को दबाव बनाकर बेटी को साथ ले जाने के लिए आया तो पकड़ने का प्रयास किया तभी भागने के दौरान उसका गिरा हुआ मोबाइल उन्हें मिल गया। इसमें बेटी समेत पांच लड़कियों के अश्लील वीडियो थे।

सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक किसी ने मदद नहीं की
आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर नौबस्ता थाने पहुंचे, तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें भगा दिया। कई बार थाने गए लेकिन सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक किसी ने उनकी मदद नहीं की। डीसीपी साउथ से मदद की गुहार लगाई तो गुस्साए इंस्पेक्टर ने पहले तो हड़काया फिर रिपोर्ट दर्ज की। पिता का आरोप है कि पुलिस समय रहते कार्रवाई कर देती, तो केशव आज सलाखों के पीछे होता।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …