Kanpur Crime News: नौबस्ता थाने में केशव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले व्यक्ति की बेटी ने बुधवार को दर्ज बयान में कहा कि केशव ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। वह उससे अक्सर वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने को कहता था। उसी का वीडियो बना लिया।
कानपुर में जिस्मफरोशी रैकेट चलाने वाले फतेहपुर के जहानाबाद निवासी केशव उत्तम की दोनों बहनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा लिया है। वहीं, पीड़ित परिवार को धमकी देने वाले फतेहपुर के कांस्टेबल को भी पुलिस ने तलब कर लिया है। दोनों बहनें बर्रा और गोपालनगर निवासी है। साथ ही, उसके एक करीबी दोस्त और एक महिला से भी नौबस्ता पुलिस पूछताछ कर रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal