लखनऊ। यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. ये 18वीं विधानसभा का पहला बजट सत्र है. सबसे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण हुआ.
वहीं सुबह से ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, विधायकों और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.
18वीं विधानसभा सत्र को संबोधित कर रही हैं राज्यपाल
यूपी की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं.
शोक संदेश: BJP के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी के पिता का निधन, कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक
सत्र से पहले CM योगी ने सभी विधायकों से की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने सभी से विधानसभा में चर्चा का माहौल बनाए रखने के लिए अपील की. सभी को राज्य के विकास के लिए अपना योगदान देना होगा. जो 25 करोड़ जनता की अभिलाषा को पूरा करेगा.
UP : विधान परिषद में नेता सदन का पद मिलने के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सीएम योगी से की भेंट
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal