Saturday , December 6 2025

UP: भतीजी की फोड़ दी आंख…चाची को इस वजह से आया गुस्सा, अंधकार में डाल दिया मासूम का जीवन

चाची की बच्ची को गोद में खिला रही 12 वर्षीय शगुन की छोटी सी भूल ने उसका जीवन अंधकार में डाल दिया। चाची की बेटी उसकी गोद से गिर गई। इसके बाद चाची को इतना गुस्सा आया कि उसने भतीजी की आंख फोड़ दी।मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव हिमायूंपुर में महिला ने भतीजी की आंख फोड़ दी। महिला की एक साल की बेटी को भतीजी अपनी गोद में खिला रही थी। तभी उससे बच्ची गिर गई। इसी बात से गुस्साई महिला ने भतीजी की आंख पर नुकीली वस्तु से प्रहार कर दिया। आंख में चोट लगने घायल 12 साल की बच्ची का इलाज एम्स में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ बच्ची के पिता की ओर से केस दर्ज कराया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव हिमायूंपुर निवासी जुगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 1 मई की सुबह उनकी पुत्री शगुन (12) अपने चाचा की एक वर्षीय पुत्री राधिका को गोद में खिला रही थी। किसी तरह से बच्ची उछल कर शगुन की गोद से नीचे गिर गई। इसी बात पर वहां मौजूद राधिका की मां खुशबू ने गुस्से में आकर पास रखा स्टील का हेयर बैंड उठाकर शगुन की आंख में मार दिया।
शगुन की आंख की रोशनी चली गई है। बच्ची को जिला अस्पताल से एम्स, दिल्ली रेफर किया गया। पिता ने बताया कि चिकित्सकों ने बेटी की आंख की रोशनी कभी न लौटने की संभावना जताई है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के तीन माह बाद मिली तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …