उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। थैले में नवजात बेटे का शव लेकर एक युवक डीएम कार्यालय पहुंचा। उसने इंसाफ की गुहार लगाई। कहा कि मेरे बच्चे को जिंदा कर दो या दोषियों पर कार्रवाई करो।
शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचे थाना भीरा क्षेत्र के गांव नौसर जोगी निवासी विपिन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी रूबी को महेवागंज स्थित गोलदार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां डिलीवरी के दौरान रूबी की तबीयत खराब हो गई। उसे आनन-फानन दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि दवा गलत की वजह से बच्चे की मौत पेट हो गई है। डॉक्टर ने महिला की डिलीवरी कराई।
UP: झोले में नवजात का शव लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा पिता, अफसरों से लगाई न्याय की गुहार; देखें वीडियो
पीड़ित पिता नवजात के शव को झोले में रखकर डीएम कार्यालय पहुंच गया। जहां मौजूद सीएमओ से न्याय की गुहार लगाई। मामले की जानकारी होते ही सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, सदर एसडीएम अश्वनी कुमार व शहर कोतवाल हेमंत राय ने मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal