एक तरफ यह दावा किया जा रहा था कि इस साल किसानों ने कम खाद खरीदी है, दूसरी तरफ सरकारी आकड़ें बताते है कि पिछले वर्ष की तुलान में खरीफ 2025 में उर्वरकों की बिक्री बढ़ी है।
खरीफ सत्र- 2025 में उत्तर प्रदेश में उर्वरकों की बिक्री काफी बढ़ी है। 11 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक इस खरीफ सत्र 2025 में सोमवार (11 अगस्त) तक 39.40 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री की जा चुकी है, जबकि विगत वर्ष (खरीफ सत्र 2024) में 11 अगस्त तक यह बिक्री 33.42 लाख मीट्रिक टन थी। इस सत्र में अभी तक 5.98 लाख मीट्रिक टन से अधिक की उर्वरकों की बिक्री हो चुकी है। सरकार की ओर से ये आंकड़ें जारी करके दावा किया गया है कि उर्वरकों की सप्लाई में कमी के आरोपों को कृषि विभाग के आंकड़े गलत साबित करते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal