Saturday , December 6 2025

UP: हाथ-पैर बांधे, फिर धारदार हथियार से काट डाला…हिस्ट्रीशीटर और उसके दोस्त को दी ऐसी मौत; कांप उठा कलेजा

आगरा में हिस्ट्रीशीटर और उसके दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों की लाशें खून से लथपथ मिलीं। हाथ-पैर बंधे हुए थे और गहरे जख्मों के निशान मिले।

मृतकों के फाइल फोटो।

आगरा के अछनेरा थाने के हिस्ट्रीशीटर और उसके दोस्त की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर शव पुरामना गांव में धनौली नहर के किनारे खेतों में फेंक दिया। दोनों रविवार रात करीब आठ बजे घर से बिना बताए निकल गए थे। देर रात तक संपर्क न होने पर परिजनों ने कॉल किया, लेकिन फोन बंद थे। खेत में काम करने पहुंचे किसानों ने पुलिस व परिजनों को शव मिलने की सूचना दी। परिजनों ने अछनेरा थाने के बाहर करीब एक घंटे तक शव रखकर हंगामा किया। इसके बाद भरतपुर मार्ग पर भी जाम लगाया। पुलिस के आश्वासन के बाद वह शांत हुए। पुलिस ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

गांव अरदाया निवासी हिस्ट्रीशीटर नेत्रपाल (38) और उसका दोस्त कृष्णपाल उर्फ केपी (35) रविवार रात 8 बजे घर से निकले थे। केपी के भाई अजय पाल ने बताया कि छोटा भाई घर के पास स्थित प्लॉट पर लगा सबमर्सिबल पंप बंद करने गया था। प्लॉट के पास ही नेत्रपाल का घर है। पंप बंद करने के बाद बिना किसी को बताए केपी अपनी बाइक से नेत्रपाल के साथ कहीं चला गया। करीब एक घंटे बाद उन्होंने दोनों को कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं हुए। बाद में मोबाइल बंद हो गए।

आगरा में डबल मर्डर की घटना के बाद मौजूद भीड़

सोमवार सुबह करीब आठ बजे पुरामना गांव में धान के खेतों में काम कर रहे किसानों को धनाैली नहर के किनारे केपी का खून से लथपथ शव मिला। जांच के दौरान किरावली थाने की पुलिस को वहां से 30 मीटर दूर धनौली माइनर के पास नेत्रपाल का भी शव पड़ा मिला। दोनों की हत्या के बाद शवों को घास से छिपाने की कोशिश की गई थी। दोनों के हाथ पैर बंधे हुए थे। घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर केपी की अपाचे बाइक पड़ी हुई मिली।

दोहरे हत्याकांड की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ परिजन आ गए। पुलिस शवों को ले जाने लगी। आक्रोशित ग्रामीण शवों को थाना अछनेरा के पास चौराहे पर ले आए। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने भरतपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।

ये भी पढ़ें –  ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना… ज्ञान का दीप जलाना’, छात्रों को यह गीत सुनाने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज 

हंगामे की सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी अतुल शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे तक समझाने के बाद हत्याकांड के जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन देने पर ग्रामीण सड़क से हटे। हंगामे के चलते हाईवे पर कई किलोमीटर तक यातायात ठप हो गया। नेत्रपाल के भाई अजयपाल ने अज्ञात के खिलाफ थाना किरावली में तहरीर दी है। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की आशंका है। खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है।

सिंचाई विभाग से रिटायर्ड हैं कृष्णपाल के पिता
केपी के पिता लालाराम राजस्थान में सिंचाई विभाग में एई के पद पर कार्यरत थे। भरतपुर से 31 जनवरी 2016 को सेवानिवृत्त हुए हैं। बेटा अजयपाल और कृष्णपाल खेती कर अपने घर का खर्च चला रहे थे। पिता ने कहा कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …