Friday , December 5 2025

UP: पत्नी दे बैठी भतीजे को दिल…चाचा को बर्दाश्त न हुई ये बेवफाई, सीने में उठा दर्द और हो गई मौत

भतीजे के प्यार में अंधी चाची दो बच्चों तक को भूल गई। वो भतीजे के साथ हरिद्वार जा पहुंची। पति  तलाशते हुए हरिद्वार जा पहुंचा। पत्नी को वापस ला रहा था। रास्ते में उसके सीने में दर्द उठा और उसकी मौत हो गई।

महिला सांकेतिक – फोटो

रिश्ते के भतीजे के साथ गई पत्नी को पुलिस के साथ वापस ला रहे पति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पति को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बची। पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले ग्रामीण की 38 वर्षीय पत्नी अपने ही 24 वर्षीय भतीजे के साथ 8 जून को चली गई थी। परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पति ने बरहन थाने में 12 जून को केस दर्ज कराया। उनकी लोकेशन हरिद्वार की आई। इसकी जानकारी पर पुलिस के साथ पति और उनका बुआ का बेटा वहां पहुंचे।
पुलिस के दबिश देने से पहले आरोपी भतीजा भाग गया। पत्नी मिल गई। पुलिस निजी वाहन से उसे लेकर थाना बरहन लौट रही थी। मुजफ्फरनगर के पास पति के सीने में दर्द होने लगा। पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आगरा आकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
शव सड़क पर रखकर मांगा मुआवजा
परिजनों ने बताया कि शादी को 25 साल हो गए थे। दो बेटे और एक बेटी हैं। परिवार डेढ़ बीघा खेत और मजदूरी पर निर्भर है। ग्रामीण ही परिवार में अकेला कमाने वाला था। शव गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोग शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह, एसडीएम व तहसीलदार एत्मादपुर भी पहुंच गए। उन्होंने परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया।

एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदयाघात से मौत की पुष्टि हुई है। उधर, मृतक की पत्नी को पुलिस हिरासत में रखा गया है। शनिवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। थाने बैठी पत्नी अब अपनी गलती पर पछता रही थी। वह आखिरी बार पति को देख भी नहीं सकी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …