Friday , December 5 2025

उन्नाव में संदिग्ध हालातों में मिली महिला की लाश: दहेज उत्पीड़न के आरोपों के बीच पति, ससुर और सास पर हत्या का आरोप, 10 साल पहले हुई थी शादी

उन्नाव। जनपद के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के पाही हरदो गांव में गुरुवार शाम एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय रीतू दीक्षित, पत्नी सतीश दीक्षित के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन मृतका के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मृतका के भाई आशीष बाजपेई ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की कि उसकी बहन रीतू की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। उन्होंने बताया कि रीतू की शादी लगभग 10 साल पहले बीघापुर कस्बे के सतीश दीक्षित से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही रीतू को ससुराल पक्ष की ओर से दहेज में पैसे और गहने लाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

भाई के अनुसार, रीतू कई बार फोन पर अपने साथ हो रही प्रताड़ना के बारे में घरवालों को बताती थी। उसने बताया था कि उसका पति सतीश, ससुर शिव कुमार दीक्षित और सास गोमती देवी उस पर आर्थिक दबाव डालते थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की जाती थी। परिजनों का कहना है कि सामाजिक मान-सम्मान के कारण उन्होंने अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की, लेकिन ससुराल वालों ने आखिरकार उसकी जान ले ली।

आशीष बाजपेई ने बताया कि गुरुवार शाम उन्हें सूचना मिली कि रीतू ने फांसी लगा ली है। जब परिवारजन मौके पर पहुंचे, तो रीतू के शरीर पर कई चोट के निशान दिखाई दिए। इससे स्पष्ट था कि पहले उसकी हत्या की गई और बाद में शव को फांसी पर लटकाया गया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने पति, ससुर और सास के खिलाफ हत्या, दहेज उत्पीड़न और साक्ष्य मिटाने के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है।

बाइट – आशीष बाजपेई, मृतका का भाई

“मेरी बहन को कई सालों से ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज के लिए हमेशा दबाव बनाया जाता था। हमें सूचना मिली कि उसने फांसी लगा ली है, लेकिन जब हम पहुंचे तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। ये साफ हत्या का मामला है। हम न्याय की मांग करते हैं।”

इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। महिलाएं रीतू की मौत को लेकर ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …