Saturday , December 13 2025

उन्नाव में डंपर-ऑटो की टक्कर, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल-Road Accident

 डंपर-ऑटो हादसा

unnaw-dumper-auto-accident-3-dead-3-injured

खबर उन्नाव से है, जहां अजगैन-मोहन रोड पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर और ऑटो की आमने-सामने टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।

यह दर्दनाक हादसा थाना अजगैन क्षेत्र के ग्राम धाराखेड़ा, मजरा मकूर के पास भारत गैस एजेंसी के सामने सुबह करीब 8 बजकर 25 मिनट पर हुआ। अजगैन की ओर जा रहे ऑटो को मोहन रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो सवार रमाशंकर, पुत्तीलाल और एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया गया, जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सूचना मिलने पर चार थाने की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

अरविंद चौरसिया, क्षेत्राधिकारी हसनगंज ने बताया कि डंपर और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हुई है और पांच लोग घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक की तलाश जारी है। हादसे में विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

“हादसा बहुत ही गंभीर है। मृतकों के परिजनों को उचित मदद दी जाएगी। हम चालक की तलाश कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।”

हादसे की वजह से अजगैन-मोहन रोड पर सुबह यातायात प्रभावित रहा। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की अपील की है।

Check Also

Suicide Attempt -हमीरपुर मुस्करा में युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली

मुस्करा में 42 वर्षीय युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, …