उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के कूरेमऊ गांव में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां गांव के बीडीसी की पति अरविंद रैदास (47 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

दवा लेने गए थे, वहीं हो गया विवाद
मंगलवार शाम लगभग साढ़े सात बजे अरविंद रैदास गांव के ही डॉ. राजेश खन्ना के दवाखाने पर दवा लेने पहुंचे थे। उसी समय गांव का ही रामनिवास बढ़ई भी वहां पहुंच गया। मृतक के परिवार के अनुसार, रामनिवास ने अरविंद पर अपनी पत्नी से बात करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।
विवाद इतना बढ़ गया कि रामनिवास ने अपने साथ रखे धारदार हथियार से अरविंद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में अरविंद के सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही खून से लथपथ गिर पड़े।
CHC पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण उन्हें तत्काल मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, अत्यधिक रक्तस्राव और गहरे घाव उनकी मौत का कारण बने।
आरोपी फरार, पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी
हत्या की खबर मिलते ही आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी रामनिवास वारदात के बाद फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में कूरेमऊ व आसपास के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
शांत स्वभाव के थे अरविंद
मृतक की पत्नी अनीता रैदास बीडीसी हैं। परिवार में बेटी आरती, जिसकी शादी हो चुकी है, और अन्य सदस्य शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि अरविंद बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
गांव के लोग इस घटना से सदमे में हैं और उनके अनुसार रामनिवास का आरोप बेबुनियाद था, लेकिन वह अक्सर इस तरह के शक में उलझता रहता था।
पुलिस ने घटना को गंभीर बताया
सीओ ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी प्राथमिकता पर है और घटना में प्रयुक्त हथियार की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal