ख़बर उन्नाव से है, जहां जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के बीच एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित हवाई पट्टी के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक फॉर्च्यूनर कार अचानक घने कोहरे की चपेट में आ गई। इसी दौरान कार पहले किसी अज्ञात वाहन से टकराई और उसके बाद अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के मध्य डिवाइडर से जा भिड़ी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद चालक कार से बाहर गिर पड़ा, जबकि कार करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
सूचना मिलने पर यूपीडा टीम के सहयोग से बांगरमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया गया। पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और दृश्यता कम होना बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में से तीन की पहचान कर ली गई है। इनमें गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी अशोक अग्रवाल (57 वर्ष), आकाश अग्रवाल (35 वर्ष) और अभिनव अग्रवाल (20 वर्ष) शामिल हैं। चौथे मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
संतोष सिंह, सीओ बांगरमऊ
“सुबह करीब 6 बजे एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना मिली थी। घने कोहरे के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तीन की पहचान कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।”
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। प्रशासन ने कोहरे के दौरान एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों से सावधानी बरतने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal