Saturday , June 29 2024

कनाडा में ‘Calgary Stampede’ कार्निवल की धूम, हजारों लोगों ने उठाया लुत्फ

कनाडा, [जितेंद्र कुमार जी]। इन दिनों कनाडा में कार्निवल की धूम है. Calgary Stampede कार्निवल दुनिया के बड़े कार्निवल में से एक है.

देश में 31,222 नए कोरोना केस मिले, एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम

हजारों लोगों ने उठाया कार्निवल का लुत्फ

ये कार्निवल हर साल आयोजित किया जाता है. और इस कार्निवल का लुत्फ उठाने दुनिया के कोने-कोने से लोग आते है.

जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रह नक्षत्रों की चाल, क‍िस राश‍ि का कैसा बीतेगा मंगलवार ?

कई देशों से कार्निवल में आते हैं लोग

बता दें कि, वैसे तो यहां अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और कई सारे पड़ोसी देश से लोग आते हैं, लेकिन बॉर्डर बंद होने की वजह से इस बार केवल कनाडा के लोग इस कार्निवल का लुत्फ उठा पाए है.

कार्निवल में मनोरंजन की सभी व्यवस्थाएं

Calgary Stampede कार्निवल में सभी परिवार, हर वर्ग और उम्र के लोगों के लिए कई सारी मनोरंजन की व्यवस्थाएं की गई है. जिसका लोग लुत्फ भी उठा रहे है.

कोरोना के बीच निपाह वायरस का खतरा : केरल में 12 साल के बच्चे की मौत, जानें ?

कैलगरी के स्टम्पड कार्निवल में लोगों के मनोरंजन के लिए झूले, फूड काउंटर, फायर वर्क शो, घुड़सवारी, संगीत आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

कोरोना के चलते 2020 में नहीं हुआ आयोजन

बता दें कि, कैलगरी में स्टम्पड कार्निवल का आयोजन 2020 में होना था. लेकिन कोरोना के कारण कार्निवल आयोजित नहीं किया गया.

टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीएम सुहास लौटे स्वदेश, हुआ भव्य स्वागत

2021 में धूमधाम से मनाया कार्निवल

लेकिन अब जब कोरोना कम होने लगा है तो 2021 में स्टम्पड कार्निवल का आयोन धूमधाम से किया गया. जिसका वहां पहुंचे लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

बता दें कि, इस साल कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए भारत समेत कई देशों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें टोक्यो ओलंपिक, टोक्यो पैरालंपिक जापान में आयोजित हुए. वहीं कनाडा के कैलगरी में भी कार्निवल का आयोजन किया गया. जिसका सभी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

फिर बदलेगा कासगंज का नाम : दिवंगत कल्याण सिंह के नाम पर होगा नामकरण, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

Check Also

ओम बिरला बने दूसरी बार लोकसभा स्‍पीकर

भाजपा नेता और लोकसभा अध्‍यक्ष रह चुके ओम बिरला आज यानी बुधवार को लगातार दूसरी …