मुरादाबाद में हुए पेंटर योगेश हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी मनोज और उसके रिश्तेदार मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मनोज की प्रेमिका स्वाति ने ही परिवार को फंसाने के लिए हत्या की साजिश रची थी। क्राइम पेट्रोल देखकर बनी इस साजिश में बेगुनाह योगेश की जान चली गई।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की एक युवती प्रेमी के प्यार में इस कदर अंधी हुई कि उसने बेगुनाह का ही कत्ल करा दिया। अपने परिवार को फंसाने के लिए प्रेमी के साथ खौफनाक साजिश भी रची। युवती अपने प्रेमी के इश्क में इस कदर डूबी थी कि वो अपने परिवार को नींद की गोलियां खाने में मिलाकर दे देती और फिर रात में छत पर प्रेमी को बुलाती। प्रेमी के साथ रात बिताती थी। जब परिवार को इनके अफेयर की जानकारी हुई तो प्यार और जुनून में डूबी इस जोड़ी ने खतरनाक साजिश रची। इस साजिश में गांव के ही एक बेगुनाह पेंटर की बलि चढ़ा दी। पेंटर योगेश का कत्ल परिवार को फंसाने के लिए किया, लेकिन पुलिस की जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया और उनके पूरे प्लान को फेल कर दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी।
दरअसल, मुरादाबाद की रहने वाली स्वाति ने सैलून चलाने वाले प्रेमी मनोज को पाने के लिए ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने पेंटर योगेश की हत्या का पर्दाफाश कर दिया।
प्रेमी मनोज के जरिए बेगुनाह पेंटर योगेश की हत्या कराने वाली स्वाति अपने पूरे परिवार को खत्म कराने की तैयारी कर चुकी थी। वह खाने में नींद की गोलियां मिलाकर परिवार को सुलाकर प्रेमी से मिलती थी। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उसने पूरे परिवार को खत्म कराने की साजिश रची। हालांकि वह अपने इस मकसद में वह कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद उसने पिता और भाइयों को ही जेल भिजवाने की साजिश रच डाली। स्वाति की प्लानिंग इससे भी आगे तक थी। योगेश की हत्या में अगर उसके भाई और पिता जेल नहीं जाते तो वह दोबारा परिवार को खत्म करने का प्रयास करती।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal