श्री अंगद सिंह स्कूल, संडीला में 5वां वार्षिक समारोह भव्य आयोजन के साथ संपन्न

हरदोई जिले के संडीला में स्थित श्री अंगद सिंह स्कूल में रविवार को पाँचवाँ वार्षिक समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों में गजब का जोश देखने को मिला और पूरे कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग और तालियों की गूंज छाई रही। स्कूल परिसर रंग-बिरंगी सजावट और उत्साहपूर्ण माहौल से भरा हुआ था।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथियों और प्रबंधकों ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने प्रेयर डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
रामायण आधारित नाटक ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत रामायण पर आधारित नाटक, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की अदाकारी और संवाद अद्भुत रहे, और दर्शक लगातार तालियों से उनका उत्साहवर्धन करते रहे।
आर्मी डांस में दिखा अनुशासन और जोश
बच्चों ने आर्मी थीम डांस प्रस्तुत किया, जिसमें अनुशासन, ऊर्जा और देशभक्ति का शानदार संगम देखने को मिला। दर्शक इस प्रस्तुति को देखकर खड़े होकर तालियाँ बजाने पर मजबूर हो गए।
राजस्थानी और गुजराती नृत्यों ने बांधा समां
राजस्थानी लोक नृत्य की रंगीन प्रस्तुति ने मंच को उत्सवमय कर दिया। इसके बाद पेश किया गया गुजराती गरबा कार्यक्रम की शोभा बन गया। गरबा की ताल पर बच्चे और दर्शक दोनों झूम उठे। इन लोकनृत्यों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।
अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दिखाई बहुमुखी प्रतिभा
कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गीत, स्किट और आधुनिक कोरियोग्राफी शामिल रही। हर प्रस्तुति ने बच्चों की मेहनत और प्रतिभा को दर्शाया।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को दिया प्रोत्साहन
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत की सराहना की। मुख्य अतिथियों ने मंच पर पहुँचकर बच्चों को अवॉर्ड और प्रमाणपत्र वितरित किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिभावक भी अपने बच्चों के शानदार प्रदर्शन से बेहद गर्व महसूस करते नजर आए।
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा, समारोह बना प्रेरणादायक
इस वार्षिक समारोह ने बच्चों में आत्मविश्वास, मंचकला और नेतृत्व क्षमता को निखारने का महत्वपूर्ण अवसर दिया। स्कूल द्वारा सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का संदेश भी इस कार्यक्रम में प्रमुखता से उभरकर सामने आया।
राष्ट्रगान के साथ हुआ समारोह का समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहाँ सभी ने तिरंगा लहराते हुए देशप्रेम की भावना का प्रदर्शन किया। यह पूरा आयोजन स्कूल की समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने वाला साबित हुआ।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal