किंग कन्नौज — मेडिकल कॉलेज तिर्वा में स्टाफ नर्सों का बवाल, पांच माह से नहीं मिला वेतन, डीएम कार्यालय पहुंचकर दिया शिकायती पत्
कन्नौज।
कन्नौज के तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ नर्सों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर बड़ा विरोध दर्ज कराया। इन कर्मचारियों ने पांच महीने से वेतन न मिलने को लेकर डीएम को संबोधित शिकायती पत्र सौंपा और जल्द से जल्द उनका बकाया वेतन जारी किए जाने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि वे दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटे हैं, लेकिन उन्हें महीनों से तनख्वाह न मिलने के कारण परिवार पालना मुश्किल हो गया है।
मेडिकल कॉलेज तिर्वा में 83 स्टाफ नर्स आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के माध्यम से तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा स्टाफ नर्स के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके बाद इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति दी गई। चयन के बाद सभी नर्सें पिछले पांच महीनों से नियमित रूप से कार्यरत हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक किसी को भी एक माह का वेतन नहीं मिला है।
कर्मचारियों ने बताया कि जब उन्होंने कॉलेज प्रशासन से इस संबंध में जानकारी लेनी चाही, तो मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की ओर से “सेवा समाप्त होने” की बात कही गई, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। उनका कहना है कि बिना किसी कारण और नोटिस के सेवा समाप्त करने की बात कहना पूरी तरह अनुचित है, जबकि सभी ने निर्धारित नियमों के तहत नौकरी जॉइन की थी और लगातार ड्यूटी कर रहे हैं।
डीएम को सौंपे गए शिकायती पत्र में कर्मचारियों ने यह प्रमुख मांगें रखीं—
-
पिछले पांच माह से लंबित वेतन को तत्काल प्रभाव से जारी किया जाए।
-
आउटसोर्सिंग एजेंसी और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के बीच उत्पन्न विवाद का शीघ्र समाधान किया जाए।
-
किसी भी कर्मचारी की सेवा बिना लिखित आदेश या कारण बताए समाप्त न की जाए।
-
भविष्य में वेतन वितरण की प्रक्रिया को नियमित और पारदर्शी बनाया जाए।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि लगातार बिना वेतन काम करने के बावजूद प्रशासन की ओर से अनदेखी हो रही है, जो न सिर्फ अन्यायपूर्ण है बल्कि कर्मचारियों के मनोबल को भी तोड़ रही है।
डीएम कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने कहा, “हम दिन-रात मरीजों की सेवा करते हैं, लेकिन जब घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाए, तो काम करने का मनोबल कैसे रहेगा? कॉलेज प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।”
सूत्रों के अनुसार, डीएम ने संबंधित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
👉 प्रमुख बिंदु:
-
तिर्वा मेडिकल कॉलेज में तैनात 83 स्टाफ नर्सों को पांच माह से नहीं मिला वेतन
-
आउटसोर्सिंग के जरिए हुई थी नियुक्ति
-
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सेवा समाप्ति की कही बात
-
कर्मचारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
-
समाधान न मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी
Slug: tirwa-medical-college-nurses-salary-issue
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal