Friday , December 5 2025

श्रावस्ती में गरीबों के अनाज पर डाका — गोदाम से ई-रिक्शा में भरकर निकल रहा था सरकारी राशन, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा!

सबहेड:
गिलौला क्षेत्र के राजापुर गोदाम से चोरी होते अनाज का खुलासा, गोदाम प्रभारी नशे में धुत मिले… ग्रामीणों ने किया हंगामा, विपणन अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर कराई कार्रवाई।


श्रावस्ती।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से सरकारी सिस्टम की लापरवाही और भ्रष्टाचार का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। गिलौला क्षेत्र के राजापुर गोदाम से गरीबों के हिस्से का सरकारी अनाज चोरी कर कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा था। लेकिन इस बार ग्रामीणों की सजगता ने पूरे खेल का पर्दाफाश कर दिया।

गुरुवार को जब ग्रामीणों ने देखा कि ई-रिक्शा में बोरे लादकर गोदाम से अनाज बाहर ले जाया जा रहा है, तो उन्होंने तुरंत वाहन को बीच रास्ते रोक लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह अनाज सरकारी वितरण प्रणाली (PDS) के तहत गरीबों के लिए भेजा गया था, लेकिन इसे निजी दुकानों में बेचने की तैयारी थी।


गोदाम प्रभारी नशे में धुत, बोले—‘पेपर में छपवा दो!’

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब गोदाम प्रभारी जमुना प्रसाद से सवाल किए, तो वे नशे में धुत मिले। ग्रामीणों के आरोप हैं कि यह कोई पहली घटना नहीं है — राजापुर गोदाम से आए दिन अनाज की बोरियाँ चोरी-छिपे बाहर भेजी जाती हैं और उन्हें बाजार में बेचा जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जमुना प्रसाद को यह कहते सुना गया, “पेपर में छपवा दो!” — इस बयान ने पूरे खाद्य विभाग में हलचल मचा दी है।


विपणन अधिकारी मौके पर पहुँचे, ई-रिक्शा और चालक थाने में सुपुर्द

मामले की जानकारी मिलते ही विपणन अधिकारी मयंकमुनि त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ई-रिक्शा और चालक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। वहीं खाद्य एवं रसद विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


ग्रामीणों की मांग — “ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर हो सख्त कार्रवाई”

ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो गरीबों का हक इसी तरह लूटा जाता रहेगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।


सिस्टम पर सवाल, प्रशासन की अगली कार्रवाई पर निगाहें

गरीबों के हिस्से का अनाज खुलेआम चोरी होकर बाजारों में बिक रहा है, और सिस्टम आंखें मूंदे बैठा है — यह तस्वीर पूरे सरकारी तंत्र पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
अब देखना यह है कि श्रावस्ती जिला प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती दिखाता है और क्या इस ‘अनाज माफिया’ नेटवर्क पर कोई बड़ी कार्रवाई होती है या नहीं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …