Friday , December 5 2025

श्रावस्ती: महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने जनसुनवाई में सुनीं महिलाओं की शिकायतें, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

श्रावस्ती में महिला आयोग की बड़ी कार्रवाई, जनसुनवाई में सीधे सुनीं महिलाओं की पीड़ा

श्रावस्ती से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या आज विशेष दौरे पर श्रावस्ती पहुँचीं, जहाँ उन्होंने जिले की महिलाओं की समस्याओं को नज़दीक से समझने और समाधान कराने हेतु पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई आयोजित की।

महिलाओं की समस्याएँ सीधे सुनीं, अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश

जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुँची महिलाओं ने

  • घरेलू हिंसा

  • दहेज उत्पीड़न

  • पारिवारिक विवाद

  • कार्यस्थल पर उत्पीड़न

  • और सरकारी योजनाओं से जुड़ी परेशानियाँ
    जैसे कई मामलों को खुलकर रखा।

डॉ. प्रियंका मौर्या ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिलाओं के मामलों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विभागों ने लगाए जागरूकता स्टॉल

कार्यक्रम स्थल पर

  • स्वास्थ्य विभाग

  • शिक्षा विभाग

  • प्रोबेशन विभाग

द्वारा विशेष जागरूकता स्टॉल लगाए गए, जहाँ महिलाओं को

  • स्वास्थ्य सुविधाओं,

  • शिक्षा योजनाओं,

  • आत्मरक्षा,

  • पोषण कार्यक्रमों

  • और सरकारी सहायता योजनाओं

के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी स्टॉल पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।

“घरेलू हिंसा रोकने का सबसे बड़ा हथियार है जागरूकता” — डॉ. प्रियंका मौर्या

जनसुनवाई को संबोधित करते हुए डॉ. मौर्या ने कहा—

“घरेलू हिंसा को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है— महिलाएँ खुद शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनें।”

उन्होंने महिलाओं से अपील की कि

  • किसी भी उत्पीड़न के खिलाफ चुप न रहें,

  • तुरंत शिकायत दर्ज कराएँ,

  • और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आएँ।

डॉ. मौर्या ने यह भी कहा कि महिला आयोग हर जरूरतमंद महिला के साथ खड़ा है और हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …