निधि पिछले दो साल से दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी। तीन महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद घर वापस आई गई। पिता के मुताबिक नौकरी छूटने व बीमारी से परेशान थी। इसी के चलते उसने जान दे दी।

शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजा फिरोज की रहने वाली 24 वर्षीय निधि ने शनिवार शाम कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। उसके पिता यशपाल के अनुसार, तीन माह पूर्व दिल्ली में नौकरी छूटने व अपनी बीमारी से परेशान थी।
यशपाल ने बताया कि निधि ने बीबीए किया था। पिछले दो साल से दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी। कंपनी दूसरी जगह शिफ्ट हो गई तो उसकी नौकरी छूट गई थी। इसके बाद बेटी घर चली आई और बच्चों को कोचिंग पढ़ाने लगी थी। शनिवार की शाम करीब पांच बजे सत्संग जाने से पहले निधि ने परिवार को चाय बनाकर पिलाई थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal