Friday , December 5 2025

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कुलपहाड़ में निकली भव्य एकता संदेश यात्रा

हमीरपुर जनपद के कुलपहाड़ कस्बे में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य एकता संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक यात्रा राज्य सरकार में होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें स्कूली छात्रों, युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सुबह श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय से आरंभ हुई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जनतंत्र इंटर कॉलेज तक पहुंची। पूरे रास्ते में देशभक्ति गीतों की गूंज और “भारत माता की जय”, “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे जोशीले नारों ने माहौल को पूर्णतः देशभक्ति में रंग दिया। स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा थामे कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ते दिखाई दिए, जिनका उत्साह देखते ही बनता था।

यात्रा के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने बुल्डोजर से फूल बरसाकर यात्रा का भव्य स्वागत किया। पुष्पवर्षा के इस अनोखे आयोजन ने न केवल माहौल को उत्साहपूर्ण बनाया बल्कि प्रतिभागियों के मनोबल को भी चरम पर पहुंचा दिया। स्थानीय लोगों ने भी घरों और दुकानों से बाहर निकलकर यात्रियों का अभिनंदन किया तथा राष्ट्र एकता के इस संदेश का समर्थन किया।

जनतंत्र इंटर कॉलेज पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में अमूल्य योगदान को याद किया। इस दौरान लौह पुरुष की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और लोगों ने राष्ट्रीय एकता, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रभक्ति और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है। आजादी के बाद रियासतों को एकजुट कर देश को एक सूत्र में पिरोने में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने बताया कि संपूर्ण भारत में निकाली जा रही एकता यात्राओं का उद्देश्य सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाना है।

इस भव्य आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, चेयरमैन वैभव अरजरिया, ब्लॉक प्रमुख, तथा भाजपा जिला प्रभारी संजीव शरण ऋषि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने युवाओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा का संचार किया।

कुल मिलाकर, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यह एकता संदेश यात्रा राष्ट्रीय एकता, सम्मान और देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण बनकर सामने आई। यह यात्रा न केवल सरदार पटेल के आदर्शों को जनमानस तक पहुंचाने में सफल रही, बल्कि समाज में सामूहिक नेतृत्व, भाईचारे और सहयोग की भावना को भी सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …