Monday , October 28 2024

सदन में हंगामा : डिप्‍टी CM केशव मौर्य और अख‍िलेश में हुई बहस, तंज- विकास क्‍या सैफई की जमीन बेचकर किया?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आज सदन में अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच में तीखी नोंक-झोंक हुई. आज विधानसभा की कार्यवाही तब रोचक हो गई जब नेता प्रत‍िपक्ष अख‍िलेश यादव को जवाब देने के लिए डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खड़े हुए.

Sadhna Plus व The Vibrant News ने आयोजित किया भव्य भंडारा : दिग्गज नेता, अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार हुए शामिल, देखें तस्वीरें

बातचीत का दौर शुरू होने के साथ ही अख‍िलेश और केशव में बहस का नजारा बन गया. मामला गहराता देख विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना को हस्‍तक्षेप करना पड़ा. अंतत: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सपा सुप्रीमो को सदन की मर्यादा का पाठ पढ़ा दिया.

विकास क्‍या सैफई की जमीन बेचकर किया?

सरकार का पक्ष रखते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष कुछ इस तरह विकास कार्य का बखान करते हैं जैसे उन्‍होंने सैफई की जमीन बेचकर सबका निर्माण कराया हो. इस पर अख‍िलेश तिलमिला उठे.

बड़े मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन : प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने हनुमान जी की पूजा कर बांटा प्रसाद

दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अख‍िलेश यादव के विकास कार्यों पर केशव प्रसाद ने तंज कर दिया. इसके बाद अख‍िलेश बोले कि आपके ब्‍लॉक की सड़क किसने बनाई है? इतना सुनते ही अख‍िलेश यादव भड़क उठे. उन्‍होंने कहा, ‘क्‍या तुम अपने पिताजी के घर से रुपए लाते थे?’ इसके बाद तो नजारा ही बदल गया. सपा और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप होने लगा.

‘तुम’ शब्‍द पर भड़के भाजपाई

सदन में शोर बढ़ता देख विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना अपनी सीट से उठ खड़े हुए. उन्‍होंने सबको शांत कराया. इसके बाद सीएम योगी ने सबको सदन की गर‍िमा का पाठ पढ़ाते हुए गलत शब्‍दों का चुनाव करने से रोका.

Congress Crisis: कांग्रेस में नेताओं की विदाई का सिलसिला जारी, कपिल सिब्बल, हार्दिक पटेल समेत तीन बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ

अखि‍लेश ने भी नेता सदन से अध्‍यक्ष के माध्‍यम से कहा कि, किसी पर पर्सनल कमेंट नहीं करना चाहिए. साथ ही, उन्‍होंने सदन की मर्यादा को बनाए रखने के लिए अपने शब्‍दों को कार्यवाही से हटाने की अपील की. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही से अपशब्‍द को हटाने पर सबकी सहमत‍ि दी गई.

केशव बोले- मैं आंदोलन के जीवन में रहा हूं

आज यूपी विधानसभा में चर्चा के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से पूछा कि आप पर कितने मुकदमे हैं वह भी बता दें. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैं आंदोलन के जीवन में रहा हूं, ऐसे में मुकदमे होना सामान्य बात है.

Rajya Sabha Election 2022: सपा से कपिल सिब्बल ने किया नामांकन, जावेद अली खान और डिंपल यादव का नाम भी फाइनल

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …