Friday , December 5 2025

Pilibhit: मौलाना रेहान रजा खान पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण का मुकदमा, पुलिस ने गिरफ्तारी कर भेजा जेल

पीलीभीत। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुर कला (नजीरगंज) निवासी मौलाना रेहान रजा खान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की है। आरोप है कि मौलाना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर आपसी सौहार्द और साम्प्रदायिक शांति को बिगाड़ने का प्रयास किया।

स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मौलाना द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिसके आधार पर लोगों की पहचान और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने भी मौलाना की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने उनकी शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी।

पुलिस के अनुसार, फिलहाल आरोपी के सोशल मीडिया पोस्ट और क्षेत्र में हुई वारदातों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर फर्जी या भड़काऊ संदेश साझा न करने की अपील की है।

मौलाना रेहान रजा खान के खिलाफ दर्ज मामला थाना सेहरामऊ उत्तरी में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …