Friday , December 5 2025

Raibareli: युवती की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप

रायबरेली। शुक्रवार की सुबह डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे लाइन पर एक 18 वर्षीय युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना सुबह लगभग 8:30 बजे कनहा गांव स्थित शंभू मुखिया स्कूल के पास हुई। ट्रेन की चपेट में आने से युवती का शव क्षत-विक्षत हो गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पहचान की प्रक्रिया लंबी और मुश्किल रही, लेकिन आखिरकार मृतका की शिनाख्त लालगंज कोतवाली क्षेत्र के वाजपेईपुर मजरे सोंडासी निवासी क्षमा देवी उर्फ रक्षा पुत्री रामलखन सोनकर (18 वर्ष) के रूप में हुई।

हादसे की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के सदस्य जब घटनास्थल पर पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि युवती घर से सुबह निकली थी, लेकिन अचानक उसके इस तरह ट्रेन की चपेट में आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

गांव में चर्चा है कि यह हादसा महज एक दुर्घटना है या फिर युवती ने पारिवारिक कलह या प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का कदम उठाया। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन के पास सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत किए जाने की मांग भी उठाई है, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …