Friday , December 5 2025

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला, मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के नेवादा बाबूगंज गांव में शनिवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के भीतर फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान साबिया बानो पत्नी शरीफ अली के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ससुरालीजनों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते साबिया बानो ने यह कदम उठाया और उन्होंने आत्महत्या की है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों के अनुसार, साबिया की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व हुई थी और वे अपने परिवार के साथ ऊंचाहार क्षेत्र में रह रही थीं।

थाना प्रभारी ऊंचाहार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मायके पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त होती है तो आवश्यक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

पुलिस मामले की पड़ताल में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है। मृतका के परिजन और स्थानीय समुदाय इस घटना से गहरे सदमे में हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …