रायबरेली। लालगंज पुलिस ने एक अक्टूबर की रात टटियापुर गांव में हुई महिला प्रमिला देवी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। इस कुख्यात घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में अमर बहादुर, उसका बेटा शिवम, मनीष, गुड्डी देवी और धुन्नी देवी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इस घटना की शुरुआत पैसे के लेनदेन के विवाद से हुई थी। मृतका प्रमिला देवी ने पहले 1 लाख 15 हजार रुपये की वसूली के लिए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। इस शिकायत से नाराज होकर आरोपियों ने योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, अमर बहादुर, शिवम और मनीष ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर प्रमिला देवी की हत्या कर दी। वहीं, गुड्डी देवी और धुन्नी देवी ने उन्हें हत्या के लिए उकसाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर कुल नौ चोटें पाई गई हैं।
पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त सभी हथियार बरामद कर आरोपीगणों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लालगंज पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में संतोष की भावना है।
बाइट:
अमित सिंह, सीओ लालगंज
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal