रायबरेली: डीह विकासखंड क्षेत्र के निगोही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को मनरेगा योजना के तहत मजदूरी न मिलने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए खंड विकास कार्यालय का रुख किया और खंड विकास अधिकारी शिवाकांत बाजपेई को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सरकारी योजना के तहत कई महीनों से कार्य किया है, लेकिन बावजूद इसके उनकी मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। उनका आरोप है कि ब्लॉक स्तर के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और मजदूरी का भुगतान रोक कर गरीब मजदूरों को आर्थिक संकट में डाल रहे हैं।
ग्राम प्रधान दिग्विजय सिंह उर्फ जे.पी. सिंह के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मजदूरी जल्द ही भुगतान नहीं की गई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील की कि मजदूरों के हक़ को तुरंत सुनिश्चित किया जाए और भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत किए गए काम का पैसा समय पर न मिलने से उनकी रोजमर्रा की ज़रूरतें भी प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों ने खंड अधिकारी से अनुरोध किया कि भुगतान प्रक्रिया को तेज़ किया जाए और ब्लॉक स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
इस प्रदर्शन के बाद खंड विकास अधिकारी शिवाकांत बाजपेई ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर जल्द ही मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें वास्तविक कार्रवाई के नज़रिए से ही राहत मिले, अन्यथा वे आंदोलन को और बड़ा करेंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal