रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां ट्रैफिक विभाग के दरोगा राम सजीवन और मौके पर मौजूद होमगार्ड को एक दबंग युवक ने बेरहमी से पीट डाला। घटना सारस चौराहे के समीप हुई।
सूत्रों के अनुसार, दरोगा राम सजीवन और होमगार्ड उस समय अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, जब भीड़-भाड़ के कारण एक ऑटो चालक अपनी गाड़ी मोड़ रहा था। इसी बीच दबंग युवक ने अचानक हमला कर दिया। गुस्साए दबंग ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाते हुए बेरहमी से पीटा।
मौके पर मौजूद लोग, जो तमाशा देखने आए थे, किसी भी तरह हस्तक्षेप नहीं कर पाए और मारपीट करीब आधे घंटे तक जारी रही। दरोगा राम सजीवन की वर्दी खून से सनी हुई दिखाई दी, और उन्हें अंदरूनी चोटें आईं।
सूचना पाकर ट्रैफिक प्रभारी इंद्रपाल सिंह सेंगर तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले दबंग युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मिल एरिया थाना भेजा गया है।
दरोगा राम सजीवन ने बताया कि यह हमला अचानक हुआ और उन्होंने अपनी और होमगार्ड की सुरक्षा के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन दबंग की ताकत और भीड़ के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में रोष पैदा कर दिया है और पुलिस विभाग ने चेतावनी दी है कि इस तरह के कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal