Friday , December 5 2025

Raibareli: ऊंचाहार में मानसिक रूप से कमजोर युवक की निर्मम हत्या, नौ आरोपियों में चार की हाल ही में गिरफ्तारी, रासुका और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने अब तक इस जघन्य घटना में कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हाल ही में चार और आरोपी शामिल किए गए हैं।

एसपी रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर इस घटना को जातिगत रंग देने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, मृतक हरिओम वाल्मीकि फतेहपुर का रहने वाला था। 1 अक्टूबर की शाम वह अपनी ससुराल ऊंचाहार जा रहा था, तभी रास्ते में डांडेपुर गांव के कुछ लोगों ने उसे चोरी का शक कर पकड़ लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। अगली सुबह उनका शव ईश्वरदासपुर हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक से लगभग 20 मीटर दूर पाया गया।

इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़काया है, बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी हलचल मचा दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे “इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या” बताया और कड़ी निंदा की। राहुल गांधी ने कहा कि “दलित, आदिवासी, मुसलमान और गरीब – हर कमजोर आवाज़ को निशाना बनाया जा रहा है। सत्ता का संरक्षण हिंसा और नफ़रत को बढ़ावा दे रहा है।”

एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस घटना के सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने और कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रही है।

बाइट:
“हम हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या के दोषियों को नहीं बख्शेंगे। रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जो भी सोशल मीडिया पर इस घटना को जातिगत रंग देने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।”डॉ. यशवीर सिंह, एसपी रायबरेली

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …