Friday , December 5 2025

डीएम–एसपी की मौजूदगी में पुलिस लाइन ग्राउंड पर धूम, बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

रिपोर्टर – धीरेन्द्र कुमार
लोकेशन – रायबरेली, उत्तर प्रदेश


रायबरेली: डीएम हर्षिता माथुर ने दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का किया शुभारंभ

रायबरेली में जनपद स्तरीय प्रतिभाओं को मंच देने हेतु आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आज भव्य आगाज़ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस विशेष अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

करोड़ों सपनों को पंख देने वाले इस आयोजन में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुँचे छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, रायबरेली जनपद के कुल 18 ब्लॉकों सहित शहर क्षेत्र के लगभग 350 से अधिक छात्र–छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विद्यालय स्तरीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और बच्चों में टीम भावना, अनुशासन तथा खेल–संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।


पहले दिन खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन समेत कई खेलों में मुकाबले

कार्यक्रम के पहले दिन खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, लंबी कूद, दौड़ प्रतियोगिता तथा अन्य विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। सुबह से ही पुलिस लाइन ग्राउंड खेल प्रतिभाओं की ऊर्जा से सराबोर रहा। बच्चे अपनी पूरी तैयारी और जोश के साथ मैदान में उतरे, वहीं दर्शक दीर्घा में मौजूद अभिभावक और शिक्षक लगातार उनका हौसला बढ़ाते नजर आए।


डीएम ने बच्चों को दिया प्रोत्साहन, एसपी ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—
“खेल केवल जीत–हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है।”

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं और उन्हें सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।


पुलिस लाइन ग्राउंड बना आकर्षण का केंद्र

शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। रंग-बिरंगी झांकियाँ, टीमों की मार्च पास्ट और बच्चों के उत्साह ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, चिकित्सा और अन्य प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई थी।


कल होगा विभिन्न खेलों का फाइनल मुकाबला

प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसके बाद विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। अधिकारीगण तथा शिक्षकों का मानना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं, बल्कि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को जिला व राज्य स्तर तक पहुँचाने का मजबूत मंच भी प्रदान करती हैं।

Check Also

बदायूं में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार: सचिव की मनमानी से परेशान किसान, दवाई की बोतल खरीदने पर हो रहे मजबूर

ChatGPT said: रिपोर्ट — संवाददाता मुनेन्द्र शर्मालोकेशन — बदायूंबदायूं। जिले में रबी सीजन की शुरुआत …