रायबरेली, 24 अक्टूबर 2025:
जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र से शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बांदा–बहराइच मार्ग पर चलती स्कूटी अचानक आग की लपटों में घिर गई। स्कूटी सवार दो महिलाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी स्कूटी जलकर राख में तब्दील हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों महिलाएं किसी जरूरी काम से निकली थीं और स्कूटी से लालगंज की ओर जा रही थीं। अचानक इंजन से धुआं उठता देख उन्होंने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग लग चुकी थी। हालात बिगड़ते देख दोनों ने तुरंत कूदकर दूरी बना ली, जिससे उनकी जान बच गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, हालांकि आग लगने के कुछ ही मिनटों में वाहन राख में तब्दील हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर महिलाओं ने कुछ सेकंड की देरी की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया और जली हुई स्कूटी को सड़क से हटवाया।
फिलहाल, आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल टैंक में रिसाव आग की वजह हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal