नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने आखिरी दौर में है. राज्य में 20 फरवरी को मतदान होगा. मतदान करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फाजिल्का में चुनावी रैली को संबोधित किया.
केजरीवाल पर बरसे मोदी
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, जो लोग आपको दिल्ली में घुसने नहीं देना चाहते वो आपसे वोट मांग रहे, ऐसे नेता को पंजाब में कुछ भी करने का हक नहीं है.
भाजपा को वोट देने की अपील
पीएम मोदी ने कहा, इस चुनाव में पंजाब में ये मेरी आखिरी सभा है. मैं बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में गया हूं. पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज उठ रही है, बीजेपी को जीताना है, NDA को जीताना है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाना है. आप देखिए, देश के इतने सारे राज्य हैं जहां कांग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई और जहां बीजेपी को आशीर्वाद मिल गया, वहां तो कांग्रेस जड़-मूल से साफ हो गई.
पंजाब को नई सोच और विजन की सरकार चाहिए
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार मतलब, पंजाब का इस दशक में सबसे तेज विकास. पंजाब से रेत माफिया, ड्रग माफिया की विदाई, पंजाब की औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा, पंजाब के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए मौके. पंजाब के लोगों को नई सोच और विजन की सरकार चाहिए.
लखनऊ में मायावती ने विरोधियों पर बोला हमला, बीएसपी को वोट देने की अपील
बीजेपी समर्पित भाव से सुरक्षा और विकास का संकल्प लाई
पीएम मोदी ने कहा कि, बीजेपी पूरे समर्पित भाव से पंजाब के लोगों के सामने पंजाब की सुरक्षा और विकास का संकल्प लेकर आई है. एक बार बीजेपी को आपकी सेवा करने का मौका दीजिए. फिर देखिए कि डबल इंजन की सरकार कैसे पंजाब को तेज गति से आगे बढ़ाती है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal